एनआईपीएचएम में हिंदी दिवस एवं हिंदी पखवाड़ा के आयोजन से संबंधित प्रतिवेदन


हिंदी पखवाड़ा का आयोजन :
एनआईपीएचएम में दिनांक 31-08-2018 से 14-09-2018 तक की अवधि के दौरान हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। संस्‍थान में हिंदी को बढ़ावा देने एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हिंदी के प्रति रूचि सृजित करने के उद्देश्‍य से इस पखवाड़ा के दौरान विभिन्‍न हिंदी प्रतियोगिताएं जैसे : हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता, वाक् प्रतियोगिता, हिंदी टंकण प्रतियोगिता, प्रशासनिक शब्‍दावली एवं देशभक्‍ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्‍साह के साथ भाग लिया।

एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन :
हिंदी पखवाड़ा मनाये जाने के दौरान संस्‍थान में दिनांक 05-09-2018 को महानिदेशक-एनआईपीएचएम की अध्‍यक्षता में एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के अतिथि वक्‍ता डॉ. संतराम यादव, सहायक निदेशक, क्रीडा-हैदराबाद ने राजभाषा हिन्‍दी के नीति, नियम एवं केन्‍द्रीय सरकारी कर्मचारियों का राजभाषा हिन्‍दी के प्रति उत्‍तरदायित्‍व के बारे में विस्‍तापूर्वक जानकारी दी।



हिंदी दिवस एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन :
दिनांक 14-09-2018 को संस्‍थान में श्रीमती जी. जयलक्ष्‍मी, भा.प्र.से., महानिदेशक, एनआईपीएचएम की अध्‍यक्षता में हिंदी दिवस एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। महानिदेशक ने अपने कर-कमलों से हिन्‍दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित हिंदी प्रतियागिताओं में सफल प्रतिभागियों को नकद पुरस्‍कार एवं प्रमाणपत्र वितरित किए। उन्‍होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्‍थान राजभाषा हिंदी के लिए निर्धारित कार्यक्रमों के अलावा, कर्मचारियों में हिंदी के प्रति उत्‍साह एवं रूचि सृजित करने के लिए नये अवसरों की तलाश एवं मनोरंजन ज्ञानवर्धक संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि हिंदीत्‍तर कर्मचारी अपने विचार हिंदी में व्‍यक्‍त कर सके। किसानों एवं प्रशिक्षार्थियों के उपयोगी तकनीकों, विधियों एवं प्रशिक्षण मैन्‍यूअलों का हिंदी अनुवाद में किया जाना चाहिए जिससे संबंधित लाभार्थी इसका लाभ उठा सके।

हिंदी दिवस के अवसर पर आमंत्रित अतिथि वक्‍ता डॉ. महेश कुमार, तकनीकी हिंदी अधिकारी, भारतीय कदन्‍न अनुसंधान संस्‍थान-हैदराबाद ने कहा कि राजभाषा हिंदी के क्रियान्‍वयन में विकसित नये तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है। अब कर्मचारी यूनिकोड के अलावा सीधे कंप्‍यूटर पर बोल कर यानी वॉयस टाइपिंग के जरिए हिंदी में काम कर सकते हैं और जहां आवश्‍यक हो, उसमें सुधार कर सकते हैं। बशर्तें कि कर्मचारियों में सीखने की ललक होनी चाहिए। निरंतर प्रयास कर हम राजभाषा हिंदी में सहजता से काम कर सकते हैं।

संस्‍थान की रजिस्‍ट्रार श्रीमती डी.चंचला देवी ने कहा कि एनआईपीएचएम में राजभाषा हिंदी का क्रियान्‍वयन किया जा रहा है एवं कर्मचारियों को हिंदी में काम करने में जहां कहीं भी कठिनाईयां आ रही हो, उसका समाधान किया जाना चाहिए। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी कार्यशाला एवं हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक भाग लेना चाहिए। समारोह का समापन हिंदी अधिकारी के धन्‍यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस समारोह में संस्‍थान के डॉ.ओपी शर्मा, संयुक्‍त निदेशक(पीएचएम), डॉ.विधु कांपूरत पी., संयुक्‍त निदेशक(पीएचई), डॉ.मंदाली राजश्री(पीपी), श्री शेख लियाकत अली अहमद, सहायक निदेशक(आईसीटी) तथा अन्‍य कर्मचारीगण उपस्‍थित थे।

उक्‍त सभी कार्यक्रमों को स्‍थानीय हिंदी समाचारपत्र में प्रकाशित गया। (प्रति संलग्‍न है)

© 2017 NIPHM