एनआईपीएचएम में मनाया गया हिंदी दिवस एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह


आज दिनांक 14-09-2018 को राष्‍ट्रीय वनस्‍पति स्‍वास्‍थ्‍य प्रबंधन संस्‍थान-हैदराबाद में ‘हिन्‍दी दिवस एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह’ का आयोजन किया गया। हिंदी दिवस एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह की अध्‍यक्षता श्रीमती जी. जयलक्ष्‍मी, भा.प्र.से., महानिदेशक-एनआईपीएचएम ने की। संस्‍थान के हिन्‍दी अधिकारी विजय कुमार साव ने मंचस्‍थ अधिकारी महानिदेशक सहित उपस्‍थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्‍वागत करते हुए हिंदी दिवस की शुभकानाएं दी एवं संस्‍थान में हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्‍न हिंदी प्रतियोगिताओं एवं इसमें सफल प्रतिभागियों के बारे में जानकारी दी।



महानिदेशक ने अपने कर-कमलों से हिन्‍दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित हिंदी प्रतियागिताओं में सफल प्रतिभागियों को नकद पुरस्‍कार एवं प्रमाणपत्र वितरित की। उन्‍होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्‍थान राजभाषा हिंदी के लिए निर्धारित कार्यक्रमों के अलावा, कर्मचारियों में हिंदी के प्रति उत्‍साह एवं रूचि सृजित करने के लिए नये अवसरों की तलाश एवं मनोरंजन ज्ञानवर्धक संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि हिंदीत्‍तर कर्मचारी अपने विचार हिंदी में व्‍यक्‍त कर सके। उन्‍होंने आगे कहा कि किसानों एवं प्रशिक्षार्थियों के उपयोगी तकनीकों, विधियों एवं प्रशिक्षण मैन्‍यूअलों का हिंदी अनुवाद उनके समझ हेतु सरल भाषा में किया जाना चाहिए एवं एक सुनिश्‍चित योजना सहित तय समयसीमा के अन्‍तर्गत् कार्यों का निष्‍पादन करना चाहिए, जिससे संबंधित लाभार्थी इसका लाभ उठा सके। इस अवसर पर अतिथि वक्‍ता के रूप में उपस्‍थित डॉ. महेश कुमार, तकनीकी हिंदी अधिकारी, भारतीय कदन्‍न अनुसंधान संस्‍थान-हैदराबाद ने कहा कि राजभाषा हिंदी के क्रियान्‍वयन में विकसित नये तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है। अब कर्मचारी यूनिकोड के अलावा सीधे कंप्‍यूटर पर बोल कर यानी वॉयस टाइपिंग के जरिए हिंदी में काम कर सकते हैं और जहां आवश्‍यक हो, उसमें सुधार कर सकते हैं। बशर्तें कि कर्मचारियों में सीखने की ललक होनी चाहिए। निरंतर प्रयास कर हम राजभाषा हिंदी में सहजता से काम कर सकते हैं। संस्‍थान की रजिस्‍ट्रार श्रीमती डी.चंचला देवी ने कहा कि एनआईपीएचएम में राजभाषा हिंदी का क्रियान्‍वयन किया जा रहा है एवं कर्मचारियों को हिंदी में काम करने में जहां कहीं भी कठिनाईयां आ रही हो, उसका समाधान किया जाना चाहिए। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी कार्यशाला एवं हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक भाग लेना चाहिए। इस समारोह में संस्‍थान के डॉ. ओपी शर्मा, संयुक्‍त निदेशक(पीएचएम), डॉ. विधु कांपूरत पी., संयुक्‍त निदेशक(पीएचई), डॉ. मंडली राजश्री(पीपी), श्री शेख लियाकत अली अहमद, सहायक निदेशक(आईसीटी) तथा अन्‍य कर्मचारीगण उपस्‍थित थे।

© 2017 NIPHM